skip to content
×

सामान्य वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग की 20 युवतियों को एक वर्ष का निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण देगी बट्ट एजुकेशनल सोसायटी

Published On:
डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) भारत सेखड़ी : बट्ट एजुकेशनल सोसायटी दवारा युवतियों को व्यवसायिक शिक्षा प्रदान कर स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक ओर सराहनीय पहल की गई है। जिसके तहत सोसायटी द्वारा अब बनीखेत के साथ लगते बोंखरी मोड़ में संचालित बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एवं बट्ट आईटीआई परिसर में सामान्य वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग की 20 युवतियों को एक वर्ष का निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवतियां रोजगार अर्जित कर स्वावलंबी बन सके।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियों को केवल मात्र बोर्ड द्वारा निर्धारित लगभग 1100 रुपए पंजीकरण एवं परीक्षा शुल्क ही संस्थान को प्रदान करना पड़ेगा। जबकि वर्ष भर का प्रशिक्षण संस्थान की ओर से निश्शुल्क रहेगा। बट्ट एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने उक्त आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनका संस्थान हमेशा से ही महिला शक्तिकरण को बल देता आया है।

उन्होंने बताया की एसटी व एससी वर्ग की युवतियों को तो सरकार द्वारा निश्शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त है। मगर सामान्य वर्ग व अल्प संख्यक वर्ग की युवतियों को हजारों रुपए फीस भरकर कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करना पड़ता था। जिसपर संस्थान द्वारा बोंखरी मोड़ में नर्सिंग कॉलेज शुरू किए जाने की ख़ुशी में सामान्य वर्ग व अल्प संख्यक वर्ग की युवतियों को संस्थान में निश्शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि संस्थान की 20 सीटों पर युवतियां इस निशुल्क सुविधा का लाभ उठा सकती हैं और यह सुविधा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि निश्शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 सितंबर है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले संस्थान बट्ट नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की 20 सीटों पर केवल मात्र 30 हजार रुपए प्रति सेमेस्टर में नर्सिंग कोर्स करवाने की भी घोषणा कर चुका है।