skip to content

चंबा: 60 प्राइमरी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसाइटीज के कंप्यूटरीकरण को मिली मंजूरी

Dalhousie Hulchul
चंबा
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

डलहौज़ी हलचल (चंबा) : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में जिला चंबा में प्राइमरी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसाइटीज (पीएसीएस) की कंप्यूटरीकरण संबंधी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला स्तरीय कार्यान्वयन एवं निगरानी समिति ने केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना के तहत कंप्यूटरीकरण के दूसरे चरण के लिए 60 पीएसीएस के काम को मंजूरी दी।

बैठक का विवरण:

जिला मुख्यालय चंबा में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि चंबा जिले में कुल 144 प्राइमरी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसाइटीज हैं। इनमें से 42 सोसाइटीज को पहले चरण में कंप्यूटरीकरण के लिए अनुमोदित किया गया था, जिनमें से 33 सोसाइटीज को राज्य स्तरीय समिति से स्वीकृति प्राप्त हुई थी। इन सभी 33 समितियों का कंप्यूटरीकरण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है, जिनमें से 20 समितियों ने ऑनलाइन कार्य आरंभ कर दिया है जबकि शेष 13 समितियों का ऑनलाइन कार्य शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा।

दूसरे चरण की स्वीकृति:

19 जुलाई को आयोजित बैठक में जिले के विभिन्न उपमंडलों की 60 एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसाइटीज के कंप्यूटरीकरण को अनुमोदित किया गया। राज्य स्तरीय समिति से स्वीकृति के उपरांत इन समितियों का कंप्यूटरीकरण कार्य प्रारंभ होगा। अनुमोदित सोसाइटीज में शामिल हैं:

  • विकास खंड चंबा: 9 सोसाइटीज
  • मैहला: 6 सोसाइटीज
  • सलूनी: 12 सोसाइटीज
  • भटियात: 16 सोसाइटीज
  • भरमौर: 8 सोसाइटीज
  • तीसा: 6 सोसाइटीज
  • पांगी: 3 सोसाइटीज

उपस्थित अधिकारी:

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के सहायक महाप्रबंधक हेम राज, एआरसीएस चंबा सुरजीत सिंह, और समिति के सदस्य जय कुमार, अरुण कुमार, अशोक कुमार और चुहार सिंह भी उपस्थित थे।

इस पहल से चंबा जिले की एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसाइटीज में तकनीकी उन्नति आएगी और इनके कामकाज में पारदर्शिता एवं दक्षता बढ़ेगी।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।