डलहौज़ी हलचल (चंबा) 4 अगस्त 2024: अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2024 आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह में विधायक नीरज नैय्यर ने शोभा यात्रा की अध्यक्षता की। शोभा यात्रा अखंड चंडी पैलेस से आरंभ होकर लोअर जुलाहखड़ी के मंजरी गार्डन से रावी नदी में पारंपरिक तरीके से मिंजर विसर्जन के साथ समाप्त हुई।
शोभा यात्रा की भव्यता
शोभा यात्रा में देवी-देवताओं की पालकियां, सांस्कृतिक दल, पुलिस और होमगार्ड जवानों सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया। पालकियों की सजावट और सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियों ने यात्रा को भव्यता प्रदान की। रावी नदी में मिंजर विसर्जन का पारंपरिक अनुष्ठान सभी की आंखों में आस्था और उल्लास का संचार करता रहा।
दंगल प्रतियोगिता
विधायक नीरज नैय्यर ने ऐतिहासिक चौगान में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में भी भाग लिया। दंगल प्रतियोगिता में स्थानीय और बाहरी पहलवानों ने जोर-आजमाइश की। इस मौके पर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर और महासचिव राजेश्वर सिंह ठाकुर ने विधायक को शाल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
समारोह में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कमल ठाकुर, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव धर्म सिंह पठानिया, प्रवक्ता अमित भरमौरी, चुराह विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी यशवंत खन्ना, हिमाचल प्रदेश एचआरटीसी निदेशक मंडल के सदस्य सुरजीत भरमौरी, हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दिलदार अली बट सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मिंजर मेला का सांस्कृतिक महत्व
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला न केवल चंबा जिले का, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख सांस्कृतिक उत्सव है। इस मेले में स्थानीय संस्कृति, परंपरा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। मेला आयोजन के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं जो स्थानीय जनता और पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।
इस साल भी मिंजर मेला ने न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पर्यटकों का भी दिल जीत लिया। विधायक नीरज नैय्यर ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और मिंजर मेला की सफलता की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे मेलों से हमारी संस्कृति और परंपराओं को संजोने और बढ़ावा देने का मौका मिलता है।