डलहौज़ी हलचल (चंबा) : आज पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सदर विधायक नीरज नैयर से मुलाकात कर सरोल में स्टाफ क्वार्टर निर्माण की मांग रखी। कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज में कार्यरत द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए टाइप-II आवासीय परिसर के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया।
कर्मचारियों को हो रही परेशानी
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के प्रथम चरण में स्टाफ क्वार्टरों का निर्माण नहीं किया गया और द्वितीय चरण में भी टाइप-II आवासों का प्रावधान नहीं है। इससे रात्रि और आपातकालीन सेवाएं देने वाले कर्मचारी जैसे स्टाफ नर्स, ओटी असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
220 कर्मचारियों के लिए आवास की जरूरत
वर्तमान में चंबा मेडिकल कॉलेज में 220 तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि सैकड़ों पद रिक्त हैं। कर्मचारियों ने सरोल स्थित निर्माणाधीन परिसर में टाइप-II आवासों को शामिल करने और इसके लिए बजट उपलब्ध करवाने की मांग की है।
विधायक को सौंपा ज्ञापन
इस अवसर पर मिनिस्टीरियल स्टाफ संघ के प्रधान अशोक टंडन, महासचिव चमन वशिष्ठ, स्वास्थ्य शिक्षक संघ के हितेश बडयाल, लोकेंद्र भारद्वाज, नरेंद्र राही, फार्मेसी यूनियन के प्रधान हंसराज चौहान, चतुर्थ श्रेणी यूनियन के प्रधान गजेंद्र, महासचिव हितेश शर्मा, असीम ठाकुर, गजन सिंह, शिशु पाल, राज सिंह, काली दास, पुष्पा और निशा शर्मा उपस्थित रहे।
कर्मचारियों को उम्मीद है कि विधायक उनकी मांगों को प्राथमिकता से उठाएंगे और जल्द से जल्द स्टाफ क्वार्टरों के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।