Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित दसवीं का परीक्षा परिणाम आज दिनांक 13 मई को अपरान्ह 12 बजे घोषित हुआ।
गुरुनानक पब्लिक स्कूल डलहौज़ी में कक्षा 10 एवं 12 के परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ठ रहा । इसमें स्कूल की कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा देने वाले कुल 84 विद्याथियों में से 68 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी हासिल की वहीँ 3 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किये जबकि 80 से 90% के बीच 10 छात्रों और 16 छात्रों ने 75 से 80% के बीच अंक हासिल किये हैं ।
अव्वल रहने वाले बच्चों में अदिति ने 462/500 ,मान्या तलवार ने 460/500 , रिधिमा ने 452/500 के आलावा भूमि राणा और प्रांजल 448 और श्रेया ने 447/500 अंक हासिल कर विद्यालय को गौरान्वित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नवदीप भंडारी ने बच्चों के अत्युत्तम प्रदर्शन पर अभिनंनद व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य कि कामना की, नवदीप भंडारी ने कहा कि बच्चों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन का श्रेय बच्चों के मेहनत व शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं हो पाता।