Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) भूषण गुरंग : उप मंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सोनिया दुग्गल और उनके टीम के द्वारा राजकीय वरिष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजेश्वरा नंद भारती नर्सिंग इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य के कांता अजय कुमार ने बतोर मुख्यअतिथि शिरकत की। उप मंडल आयुक्त चिकित्सा अधिकारी तुनहट्टी सोनिया दुग्गल और उनकी टीम के द्वारा उनको समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद मुख्या अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें हरिद्वार के स्वामी राम देव जी के योगा पीठ से 2010 मे प्रशिक्षण लेकर आए हुए योग गुरु राजेंद्र कुमार जी के द्वारा ककीरा स्कूल के प्रांगण में योग कराया गया। जिसमें सभी प्रकार के योग के बारे में विस्तार से योगासन सिखाया गया ।
योग आसन के अंत में आयुष विभाग तुनुहट्टी की ओर से सभी आने वाले मेहमानों को समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। और स्कूल के बच्चों को लाइट रिफ्रेशमेंट भी दिया। गया।
इस के अलावा शहीद आशीष थापा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घटासनी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गड, सुडली और गवर्नमेंट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडई में भी आयुष विभाग से तुनहट्टी की ओर से योगा करवाया गया।
इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय बकलोह,हाई स्कूल बकलोह, और कई आसपास के स्कूलों में दसवां अंतरराष्ट्रीय विश्व दिवस के उपलक्ष में योगासन का आयोजन किया गया।