Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) भूषण गुरंग : सोमवार को जिला चंबा के ककीरा कस्वा में स्थित कालूगंज गाँव के नागेश्वरधाम मंदिर में भगवान शिव का 47वें वार्षिक भंडारे का आयोजन किया जायगा।
बता दें की आज रात को गाँव के लोगों के द्वारा रात भर भगवान शिव का गुणगान किया जायेगा और सुबह मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1976 में पहली बार मंदिर के पुजारी राम बहादुर थापा जी के द्वारा मन्दिर परिसर में भगवान शिव की मूर्ति स्थापित करने उपलक्ष में पहली बार भंडारे का आयोजन किया गया था । तब से लेकर आज तक ये प्रथा जारी है और हर वर्ष मन्दिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाता है । उस समय इस मंदिर का आकर बहुत छोटा हुआ करता था । बाद में इस मंदिर का गाँव वालो के सहयोग से एक बड़े मंदिर का निर्माण किया गया ।
इस मंदिर के गर्वगृह से ऊपर मंदिर तक एक विशालकाय शिवलिंग मौजूद हैं । जो कि एक आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है। ये शिवलिंग लगभग ज़मीन से 51 फिट ऊपर तक है जो की लोगों को दूर से ही अपनी और आकर्षित करता है । यहाँ भगवान शिव के चरणों से निकला हुआ प्रकितिक जल स्रोत है । जो कि भीषण गर्मी में भी कभी सूखने का नाम नही लेती हैं और साथ ही इस जलस्रोत के पास दो आईपीएच विभाग के हैंड पंप लगे हैं जिससे से पूरे इलाको में पानी की सप्लाई की जाली है। ये सब बाबा नागेश्वरनाथ भोले की कृपा है। ये जानकारी मंदिर कमेटी के प्रधान रूप सिंह गुरूंग जी ने दी।