Chamba News : डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी): डलहौज़ी के गाँधी चौक में हिमाचल प्रदेश आदिवासी (एसटी) कांग्रेस कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक की अध्यक्षत हिमाचल प्रदेश आदिवासी (एसटी) कांग्रेस कमेटी के कांगड़ा चंबा प्रभारी सुरेश कुमार ठाकुर ने की जबकि इस बैठक में हिमाचल प्रदेश आदिवासी (एसटी) कांग्रेस कमेटी चंबा (Chamba) के अध्यक्ष संजीव कुमार विशेष रूप से शामिल रहे । बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई।
हिमाचल प्रदेश आदिवासी (एसटी) कांग्रेस कमेटी के कांगड़ा चंबा (Chamba) प्रभारी सुरेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार हर विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश आदिवासी (एसटी) कांग्रेस कमेटी के चुनाव करवाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले लोक सभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के लिए हमारी टीम दिन रात कार्य करेगी ।
उन्होंने कहा की आने वाली 5 या 6 फरवरी को डलहौज़ी में एक बार पुनः एक बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमे आगामी रणनीति तय की जाएगी ।