Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) : बट्ट आईटीआई एवं नर्सिंग कॉलेज बोंखरीमोड़ में सेट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) मुंबई के निवेशक सुरक्षा निधि ट्रस्ट के द्वारा शुक्रवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सीडीएलएस की ओर से अशोक सिंगला ने प्रशिक्षुओं को विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सिंगला ने कहा कि जमा दो के बाद विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण योजना के तहत बैंक से चार लाख तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। जबकि ऋण की अदायगी नौकरी लगने पर की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि अक्सर जागरूकता के अभाव में आर्थिक कारणों के कारण कई विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में इस तरह के जागरूकता शिविरों का आयोजन करके विद्यार्थियों को अपनी उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए विद्या लक्ष्मी ऋण योजना के बारे में जागरूक किया जा रहा है। ताकि उक्त योजना का लाभ उठाकर विद्यार्थी अपना भविष्य संवार सकें। सिंगला ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया।
वहीं बट्ट एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। वहीं सीडीएसएल के प्रतिनिधियों का इस तरह का जागरूकता शिविर आयोजित करने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी संस्थान में इस तरह के जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा। इस मौके पर काफी संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित थे।