Chamba News || डलहौज़ी हलचल (Chamba)
75 वें गणतंत्र दिवस पर आज पंडित जवाहर लाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल चम्बा में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल चम्बा के प्राचार्य डॉ. एसएस डोगरा ने की।
इस मौके पर सबसे पहले खंड चंडी पैलेस चम्बा के प्रागण में ध्वजारोहण किया। उसके उपरांत एमबीबीएस, नर्सिंग स्कूल छात्राओं के द्वारा देशभक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
इस मौके पर पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल चम्बा के प्राचार्य डॉ. एस एस डोगरा ने अपनी और से समस्त देशवासियों को 75वे गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा की 15 अगस्त,1947 को हमारा देश आज़ाद हुआ था परन्तु उस समय हमारा अपना संविधान नही था। हमारा संविधान 26 जनवरी,1950 को लागू किया गया। बिना संविधान के देश का संचालन करना बहुत ही कठिन है और अब जो है हमारा संविधान है और अज हमें 26 जनवरी वाले दिन वर्तमान में इस समारोह के रूप में मनाना है और आगामी भविष्य में संविधान का पालन भी करना है।
इस मौके पर डॉ. मानिक सहगल, डॉ. विनोद, डॉ. सुनील चौहान, डॉ.उमर जलाली, डॉ. श्रीधर राव, एसीएफ हंसराज, सुपिडेंट ग्रेड एक रमेश शर्मा, सुपिडेंट ग्रेड एक मीना शर्मा, शांति देवी, गजन बाबू, आरिफ जरयाल, एससीए अध्यक्ष प्रतिक शर्मा, नर्सिंग स्कूल प्रिंसिपल कुसुम गुरुग, तनुजा, श्वेता, सुप्रिया, अनुपम, दीक्षा, एमबीबीएस छात्र-छात्राएं, नर्सिंग स्कूल छात्राएं साहित स्टाफ के लोग भी मौजूद रहें।