डलहौज़ी हलचल (Chamba) भूषण गुरंग : अब बनीखेत, चुवाड़ी, सिहुंता और समोट क्षेत्र के लोगों को बद्दी के लिए बस सुविधा हेतु बहुत दूर नहीं जाना पड़ेगा। HRTC चंबा ने लोगों की इस बारे समस्याओं को समझते हुए नए रूट पर बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।
HRTC चंबा (Chamba) ने इस बारे एक प्रस्ताव निदेशालय को भेजा है। एचआरटीसी प्रबंधन ने प्रस्ताव के तहत नैणीखड्ड-चुवाड़ी-सिहुंता-बद्दी के बीच एक नया बस रूट शुरू करने की योजना बनाई है। क्षेत्र के लोगों को निदेशालय की मंजूरी से काफी राहत मिलेगी और उन्हें बद्दी जाने के लिए चंबा (Chamba) या नूरपुर जाने की जरूरत नहीं होगी। HRTC प्रबंधन का इस तरह की कार्रवाई करने का उद्देश्य लोगों को राहत देना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह बस सेवा शुरू होने से आसपास के लगभग 30 हजार लोगों को फायदा होगा। इस रूट के स्वीकृत होने से न केवल जिला चंबा के बनीखेत क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी, साथ ही चुवाड़ी, सिहुंता और अन्य क्षेत्रों को भी इस सुविधा से लाभ मिलेगा । इससे लोगों का सफर आसान और आरामदायक होगा। उन्हें निजी बसों या टैक्सियों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा ।