Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा कैलेंडर जारी किया गया। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने कैलेंडर के विमोचन के उपरांत बताया कि गिरते लिंग अनुपात में व्यापक सुधार लाने के उद्देश्य से तथा वो दिन योजना, मैं अपराजिता चंबा की थीम को बल दिया गया है |
कैलेंडर के माध्यम से मासिक धर्म के दौरान पर्सनल हाइजीन तथा सावधानियां व संतुलित आहार व जागरूकता और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर संदेश दिया गया है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान, सहायक आयुक्त पी पी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास परियोजना राकेश चौधरी, जिला समन्वयक मनोहर नाथ और बाल संरक्षण अधिकारी रिंकू सिंह मौजूद रहे।