Chamba News || डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी)
पराक्रम दिवस और परीक्षा पर चर्चा 2024 के अवसर पर मंगलवार को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बनीखेत में जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल , चंबा मिलेनियम पब्लिक स्कूल,गुरुनानक पब्लिक स्कूल डलहौज़ी , केन्द्रीय विद्यालय बकलोह कैंट, केन्द्रीय विद्यालय चमेरा-1 खैरी , केन्द्रीय विद्यालय चमेरा-२ करियां और स्थानीय पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बनीखेत के 69 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
प्रिंसिपल कर्मजीत कौर ने बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसमें चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है और विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गए। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से पीएम की किताब एग्जाम वॉरियर्स के मंत्रों के साथ चंद्रयान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भारत की खेलों में सफलता, विकसित भारत, आदित्य एल-1 विषय पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे आये हुए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सुन्दर चित्रों को कागज़ पर उकेरा ।
चित्रकला प्रतियोगिता में चंबा मिलेनियम पब्लिक स्कूल की गुंजन ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया, गुरुनानक पब्लिक स्कूल डलहौज़ी की दिपाषा शर्मा ने द्वितीय और केन्द्रीय विद्यालय चमेरा-२ करियां की हर्सिता ने तृतीय और चंबा मिलेनियम पब्लिक स्कूल की दिवा मोंगा ने चतुर्थ और केन्द्रीय विद्यालय चमेरा-1 खैरी की आशु देवी ने पंचम स्थान हासिल किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रिंसिपल कर्मजीत कौर ने सभी प्रतिभागियों को चित्रकला सामग्री वितरित की । निर्णायक मण्डल के रूप में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के कला सनातक शिक्षक वीरेंद्र ठाकुर , सेवा निवृत कला अध्यापक उमेश नंदन और सेवा निवृत सेण्टर हेड टीचर राजकुमार शर्मा उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रथामिक शिक्षिका शैलजा कालिया ने किया।