skip to content

Chamba News || खजियार फीडर के तहत 19 दिसंबर को बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

Dalhousie Hulchul
Chamba
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

डलहौज़ी हलचल (Chamba) : सहायक अभियंता  ई. अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि  विद्युत मंडल चंबा (Chamba) नंबर-2 के  खजियार फीडर के अधीन आने वाली 11 केवी एचटी लाइनों की मरम्मत एवं रखरखाव हेतु विद्युत आपूर्ति 19 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक या कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।

ये भी पढ़ें : Dalhousie News : बट्ट नर्सिंग कॉलेज बोंखरीमोड़ (Butt Nursing College Bonkharimod) में विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) पर कार्यक्रम का आयोजन

उन्होंने बताया कि मरम्मत व रखरखाव के दौरान खजियार फीडर 11 के. वी. के अंतर्गत आने वाले स्थान साच, खजियार, गेट, मानकोट, भोंइं, मियाडीगला, बसोधन, मंगला, टपूण, बाड़ी, करुईगला, रठियार, बेधन, बकतपुर, द्रमण, सरोड़ी आदि में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। मरम्मत का कार्य मौसम की परिस्थिति पर निर्भर करेगा।

Chamba
Chamba
Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।