Chamba News || डलहौज़ी हलचल (Chamba)
HRTC की बस के चालक और परिचालक ने एक यात्री के डेढ़ लाख रुपये लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है।
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) चम्बा (Chamba ) डिपो की बस जोकि चंबा से सनवाल रूट पर जा रही थी इस दौरान बस में सफ़र कर रहे यात्री जोकि भंजराडू में उतर गए लेकिन उनका रुपयों से भरा पर्स बस में ही गिर गया । पर्स में करीब 1 लाख 50 हजार से अधिक पैसे थे ।
जब बस अपने गंतव्य स्थान सनवाल पहुंच गई तो परिचालक श्री बसंत सिंह को बस में पड़ा एक पर्स दिखाई दिया। उन्होंने जब पर्स को खोल कर देखा तो उसमे डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा पैसे थे। फिर उन्होंने यह बात अपनी बस के चालक वशीर को बताई तो उन्होंने यात्री की जानकारी जुटाने का कार्य आरम्भ कर दिया और अंतः उन्हे यात्री का पता चल गया जो भंजराडु में उतर गए थे।
जब बस सनवाल से चम्बा वापिस जा रही थी तो दोनो चालक व परिचालक भाइयों ने यात्री को उनका पर्स पैसों सहित वापिस लौटाया तब जाकर यात्री की सांस में सांस आई।
डेढ़ लाख रुपए से अधिक पैसे देखकर भी HRTC के चालक और परिचालक का ईमान नहीं डोला जोकि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।