skip to content

Chamba News  : हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला चम्बा की जिला स्तरीय  कार्यकारिणी का गठन

Dalhousie Hulchul
Chamba

Chamba News   : डलहौज़ी हलचल  (Chamba):  हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला चम्बा जिला प्रधान हरी प्रसाद शर्मा एवं महासचिव सतिंदर राणा, वित् सचिव विशाल शर्मा ने जिला कार्यकारणी की घोषणा करते हुए अजय चौहान प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला पुखरी को मुख्या सरंक्षक,  प्रिंसिपल जगजीत आज़ाद तथा लेखराज को संक्षक बनाया गया है ।

इसके अलावा वरिष्ट उपप्रधान के रूप में सुरिंदर मोहन , ओम वर्मा , नारायण सिंह तथा उपप्रधान विनय गुप्ता , राजीव मेहता , रोहित शर्मा , अमित जरयाल को बनाया गया है प्रेस सचिव के रूप में राकेश कुमार , कमलेश सेखरी , धीरज सिंह को चुना गया वहीँ ऑर्गेनिसिंग सचिव के रूप में  मुनीश चौना , राकेश वोहरा के नाम पर मोहर लगी इसके अतिरिक्त मुख्या सलाहकार  चन्दरशेखर , दिल्लो राम , महिंद्र कुमार ,सयुंक्त सचिव शेर सिंह,  रमन ,सहायक सचिव मंजूर , अनिल कुमार, ओमप्रकाश,ऑडिटर  ठाकुर राम , राजेश प्रसाद ऑफिस सचिव  जितेंदर बेदी और एग्जीक्यूटिव सदस्य  हाकम चाँद , भूपिंदर , सतीश कुमार , दुनू चन्द , छिरिंग तांडव बनाये गए ।

महिला विंग में अध्यक्ष के रूप में  रीनू शर्मा को चुना गया  वहीँ महासचिव  रक्षा राणा  और उपाध्यक्ष  सपना महाजन और  अदिति महाजन बनी । इसके अलावा  सदस्य के रूप में  उमा ठाकुर , रचना शर्मा , कविता सेठी , सोनिका , रक्षा लाहोरी , कुमारी आरती , अनामिका , नीतू पठानिआ , शालिनी चोना , निशा शर्मा ,को जिला स्तरीय  कार्यकारिणी में मनोनीत  किया गया।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।