skip to content

Chamba News  : राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा में भविष्य सेतु, करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित

Dalhousie Hulchul
Chamba
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

Chamba News: डलहौज़ी हलचल  (Chamba):  आज के बच्चे कल के भविष्य हैं, वर्तमान पर ही बच्चों का भविष्य निर्भर करता है। बच्चे अभी से ही धैर्य और इमानदारी से कठिन परिश्रम करें, तो सफलता अवश्य कदम चूमेगी। यह बात आज अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चम्बा (Chamba) राहुल चौहान ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा (Chamba) में भविष्य सेतु, करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन में कही।

Chamba
Chamba

उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम को नियमित बरकार रखकर अपने अंदर की कमज़ोरियों पहचान कर उसका आंकलन करें और उसे दूर करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें। मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। उन्होंने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए सभी अभिभावकों को भी बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को सिविल सेवाओं की परीक्षा से सबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित भी किया। एडीएम ने बच्चों को अपने जीवन के अनुभव सांझा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया।

इससे पूर्व रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि को शोल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को श्रम एवं रोजगार विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को करियर से संबंधित कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। वहीं, यंग प्रोफेशनल तनु कुमारी ने बच्चों को अध्यापन क्षेत्र में भविष्य को लेकर जागरुक किया। साथ ही जिला समन्वयक दीपक शर्मा ने हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

Chamba
Chamba

कार्यक्रम में कृषि विभाग की ओर से डॉ. शिवानी राणा, उद्यान विभाग की ओर से रमेश, आयुष विभाग की ओर से डॉ. भारती वैद, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एलडीएम डीसी चौहान और स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. रोहित ने अपने- अपने विभागों से संबंधित योजनाओं सहित करियर के विकल्पों के बारे में बताया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।