Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) : कैप्टन अनुमेहा पराशर (सेवा निवृत्त), उपनिदेशक, सैनिक कल्याण कार्यालय चम्बा ने जानकारी देते हुए बताया कि भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों के परिवारों और वीर नारियों के स्वास्थ्य चैकअप के लिए 6 मार्च को सैनिक विश्राम गृह चुवाड़ी में,12 मार्च को खैरी में चिकित्सा कैंप स्टेशन हैडक्वाटर ई०सी०एच०एस० द्वारा आयोजित किया जा रहा है । जिसमें कर्नल एस० काने, डा० वाई.डी. शर्मा लाभ सिंह, सुदर्शन कुमार, लैब टेक, जोगिन्द्र सिंह उपस्थित रहेंगे।
कैप्टन अनुमेहा पराशर ने बताया कि जिन्होने खून व शुगर की जांच करवानी है वो खाली पेट आए । उन्होंने समस्त भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों से आग्रह है कि वे सभी इस सम्मेलन में उपस्थित हो कर स्वास्थ्य शिविर में अपना चैकअप करवा कर दवाईयां ले सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि सैनिक विश्राम गृह चंबा में 5 व 6 मार्च को भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके आश्रितों के लिए कैंटीन की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। जिसमें केवल ग्रॉसरी आइटम्स का समान ही उपलब्ध रहेगा।