Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) : पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज चम्बा (Chamba) में बुधवार को एमबीबीएस बैच 2019 इंटर डाक्टरों को शपथ दिलवाई गई।
इस समारोह की अध्यक्षता मेडिकल काॅलेज चम्बा के प्राचार्य डाॅ एस.एस. डोगरा ने की। उन्होंने इंटरशिप डाक्टरों को बताया कि आप लोगों को अब मरीजों के साथ अच्छा तालमेल रखना होगा क्योकि यही आप लोगों को एक डाक्टर और अच्छे डाक्टर में फर्क बताएंगा।
उन्होंने ये भी कहा कि कुछ चीज गलत नही करनी और गलत कागज नही बनाना है, कोई गलत रिडिग नही लेनी है।
इस मौके पर डाॅ जावेद मुल्ला, डाॅ मानिक सहगल, डाॅ संजय कष्यप, डाॅ श्वेता,डाॅ रितु रावत, डाॅ वंदना रघुवंशी, डाॅ सलोनी सूद, डाॅ अमित कुमार, डाॅ रणदीप मान, डाॅ रजनीत कौर, डाॅ मनीश कुमार और डाॅ अजय गुप्ता सहित एमबीबीएस प्रशिक्षुओं के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
ये जानकारी डॉ.पंकज गुप्ता जनरल मेडिसन विभागाध्य्क्ष एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा प्रवक्ता के द्वारा दी गई।