Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba): चंबा (Chamba) जिला के जनजातीय उपमंडल भरमौर में पठानकोट- भरमौर NH-154A किनारे लाहल बाजार में एक दो मंजिला स्लेटपोश मकान में आग लग गई।
आगजनी की इस घटना में एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई है। इसके अलावा एक मजदूर झुलसने से घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए भरमौर नागरिक अस्पताल भेजा गया है, वहां उसका उपचार चल रहा है।
लगभग आठ कमरों का मकान आग की भेंट चढ़ गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मकान में जम्मू-कश्मीर की लेबर के आठ लोग रहते थे। जैसे ही आग लगने का पता चला तो सात लोगों ने भाग कर अपनी जान बचा ली लेकिन एक बुजुर्ग दम घुटने के कारण बाहर नहीं निकल पाया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई ।
इस अग्निकाण्ड में दो सगे भाइयों पुर्शोतम चंद और उत्तम चंद पुत्र देविया राम का घर जल गया है। आग को बुझाने में स्थानीय लोग व अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां जुटी रहीं। आग ने पास में स्थित एक अन्य भवन को भी अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस अग्निकांड में साथ लगते कांसी राम के घर को भी आंशिक नुक्सान हुआ है। मौके पर पहुंचे सैकड़ों लोगों तथा फायर स्टेशन खड़ामुख की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। घटना की पुष्टि तहसीलदार भरमौर तेज राम ने की है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया गया है।