Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) : चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा द्वारा चंबा उपमंडल की ग्राम पंचायत बाट के प्राथमिक विद्यालय जुमहार में एक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और अध्यापकों को चाइल्ड हेल्पलाइन की सेवाओं के बारे में जागरूक करना था।
चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर पंकज कुमार और केस वर्कर चमन सिंह ने उपस्थित अध्यापकों एवं बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सेवा अनाथ, अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अत्यंत निर्धन, बाल विवाह और बाल-मजदूरी से पीड़ित, छेड़छाड़ से पीड़ित और अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों के लिए मदद प्रदान करती है।
कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापकों को पोक्सो अधिनियम के संबंध में भी जागरूक किया गया। इसके अलावा, बच्चों को मोबाइल की लत छोड़ने और खेलकूद में ध्यान लगाने हेतु प्रेरित किया गया।
इस आयोजन में स्कूल के मुख्याध्यापक मनोज पठानिया, JBT अध्यापिका अदिति राणा, दो मध्याह्न भोजन कार्यकर्ता और 30 बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने चाइल्ड हेल्पलाइन की पहल की सराहना की और बच्चों की सुरक्षा और विकास में इसके महत्व को समझा।