Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से करवाई जाने वाली अंतर जिला (वरिष्ठ वर्ग) डेज क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर शनिवार को पुलिस ग्राउंड बारगाह स्थित जिला क्रिकेट सेंटर में चयन प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।
चयन प्रक्रिया में जिलाभर के करीब 50 वरिष्ठ खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें भरमौर, सलूणी, चंबा, भटियात, डलहौजी तथा चुराह सहित अन्य क्षेत्र से खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया में भाग लेने पर पहुंचे खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला। चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों को अपने खेल को बेहतर करने के लिए कई टिप्स भी दिए। क्रिकेट कमेटी के पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि चंबा की टीम 24 फरवरी से अमतर क्रिकेट स्टेडियम में (डेज) क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन शिविर के लिए किया जाएगा।
शिविर संपन्न होने के बाद चंबा (Chamba) जिला की टीम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होगी। शनिवार को आयोजित चयन प्रक्रिया में जिला क्रिकेट कमेटी की ओर से पदाधिकारी अमित कुमार, हरमीत भटियानी, कुलदीप, हमीद, किशन, गौरव बक्सी, सुनील, याकूब, संजय पराशर, इमरान, मगनदीप, विनोद, मनुज शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। अमित कुमार ने बताया कि जिला की अन्य आयु वर्ग की क्रिकेट टीमों के लिए भी चयन प्रक्रिया की तिथि निर्धारित कर दी गई हैं।
जिला चंबा (Chamba) की अंडर 16 क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल की तिथि 17 मार्च निर्धारित की गई है। टीम अपना पहला मुकाबला संतोषगढ़ में सात अप्रैल को खेलेगी। वहीं अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल की तिथि 14 अप्रैल निर्धारित की गई है। टीम अपना पहला डेज मुकाबला 28 अप्रैल को संतोषगढ़ में खेलेगी। इसी तरह जिला चंबा (Chamba) की वरिष्ठ क्रिकेट टीम वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए ट्रायल की तिथि पांच मई निर्धारित की गई है। टीम अपना पहला वनडे मुकाबला 22 में को संतोषगढ़ में खेलेगी।

वहीं अंडर 23 वनडे क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल की तिथि 19 मई निर्धारित की गई है। टीम अपना पहला मुकाबला संतोषगढ़ में दो जून को खेलेगी। वहीं महिला क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल की तिथि दो जून निर्धारित की गई है। टीम अपना पहला मुकाबला ऊना में 14 जून को खेलेगी। वहीं वरिष्ठ क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल की तिथि आठ जून को निर्धारित की गई है। टीम अपना पहला टी20
मुकाबला 20 जून को बिलासपुर में खेलेगी। इसके अलावा अंडर-19 वनडे क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल की तिथि 16 जून निर्धारित की गई है। टीम अपना पहला मुकाबला पहली जुलाई को संतोषगढ़ में खेलेगी। अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्म पहली सितंबर 2010 या इसके बाद का होना चाहिए।
अंडर 16 क्रिकेट ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्म पहली सितंबर 2008 या इसके बाद का होना चाहिए। अंडर-19 क्रिकेट ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्म पहली सितंबर 2005 या इसके बाद का होना चाहिए। वही अंडर 23 क्रिकेट ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्म पहली सितंबर 2001 या इसके बाद का होना चाहिए। यह सभी क्रिकेट ट्रायल पुलिस ग्राउंड बारगाह स्थित जिला क्रिकेट सेंटर में आयोजित किए जाएंगे।
इसके अलावा जिला चंबा (Chamba) के अंदर 14 व अंदर 16 क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए फिटनेस एंड स्किल डेवलपमेंट कैंप और प्रैक्टिस मैच 16 मार्च से पहले अप्रैल के बीच में करवाए जाएंगे इसी तरह अंदर-19 व अंदर 23 सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए फिटनेस एंड स्किल डेवलपमेंट कैंप वी प्रैक्टिस मैच 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच करवाए जाएंगे खिलाड़ियों के साथ वर्चुअल वेबीनार भी आयोजित किए जाएंगे इसमें मेंटल टफनेस कैंप भी लगाए जाएंगे।