डलहौज़ी हलचल (Chamba) : डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत सियूला और ग्राम पंचायत खरल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में विधायक डी एस ठाकुर ने शिरकत की।
इस दौरान विधायक डी एस ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्र के हजारों परिवारों को सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है।
उन्होंने विधानसभा क्षेत्र डलहौज़ी के लोगों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं का वे भरपूर लाभ उठाएं।