Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba): चंबा जिले के सरोल में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल है।
बताया जा रहा है कि सरोल के समीप एक महिंद्रा थार गाड़ी अनियंत्रित होकर रावी नदी में गिर गई। हादसे में गाड़ी चालक दिव्यांशु पुत्र संतोष कुमार गांव भगवानपुरा चंबा और जांदू निवासी राजस्थान की मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे में दिव्यम पुत्र अजय कुमार गांव सरोल घायल है।

मिली जानकारी के अनुसार ये दर्दनाक हादसा शुक्रवार आधी रात को हुआ। उधर पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। शवों को मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।