Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) भूषण गुरंग : वन मंडल डलहौजी के अंतर्गत वन विभाग खंड रायपुर की टीम ने गत दिवस पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर का दौरा किया इस अवसर पर वन विभाग के उपवन परिक्षेत्र अधिकारी श्री राकेश कुमार तथा वनरक्षक श्री महेंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित हुए ।
कैच द यंग अभियान विद्यालय स्तर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के तहत वन विभाग के उक्त अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को वन संरक्षण के प्रति जागरूक किया तथा अधिक से अधिक पौधे लगाने , उनकी देखभाल करने व वनों के आग से निपटने के प्रति जागरूकता प्रदान की गई । वन अधिकारी श्री राकेश कुमार द्वारा वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों को पॉलीबैग प्रदान किए गए तथा इसके साथ-साथ पौधों के बीज वितरित किए गए । वन विभाग की टीम द्वारा इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को बीजों के अंकुरण तथा नया पौधा तैयार करने के बारे में जानकारी प्रदान की गई । अपने संबोधन में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती राजकुमारी द्वारा इस कार्यक्रम के लिए वन विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया गया । उन्होंने बताया कि विद्यालय में समय-समय पर पौधारोपण व वन संरक्षण जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है तथा विद्यालय के मयूर इको क्लब के माध्यम से पौधरोपण व वन संरक्षण के बारे में विद्यार्थियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है ।
विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के तहत इको क्लब के माध्यम से स्वच्छता अभियान, पॉलिथीन एकत्रीकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पॉलीथीन एकत्रित करके स्थानीय पंचायत को दिया गया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज की गई ।