skip to content

Chamba News : सीसे स्कूल चुवाड़ी में व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं करियर परामर्श शिविर आयोजित

Dalhousie Hulchul
Chamba
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba):  चंबा (Chamba) ज़िला प्रशासन के तत्वावधान में उपायुक्त  अपूर्व देवगन  की अध्यक्षता में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चुवाड़ी में भविष्य सेतु एक पहल सुनहरे भविष्य की  विषय पर आधारित एक व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं करियर परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।  

अपूर्व देवगन ने विद्यार्थियों से सिविल सेवाओं की परीक्षा से सबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा करते हुए   विद्यार्थियों को आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस सहित अन्य विकल्पों के बारे में  अवगत करवाया ।

उन्होंने विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ाने के साथ कर्तव्य निष्ठा के पालन की बात भी  अपने संबोधन में कही । जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए कड़े संघर्ष को महत्वपूर्ण बताते हुए अपूर्व देवगन ने विशेष कर अभिभावकों एवं  शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों को उनकी रुचि एवं प्रतिभा के अनुरूप सीखने के लक्ष्य निर्धारित करने  में सहयोग दिया जाना चाहिए । साथ में उन्होंने कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए  प्रशंसा एवं सरहाना भी महत्वपूर्ण रहती है ।

इससे पूर्व जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को श्रम एवं रोजगार विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।  यंग प्रोफेशनल तनु कुमारी ने विद्यार्थियों को टीचिंग क्षेत्र में करियर और हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक दीपक शर्मा ने कौशल विकास निगम की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।

Chamba
Chamba

इन्होंने भी दी महत्वपूर्ण  जानकारियां

एसडीएम चुवाड़ी पारस अग्रवाल ने विद्यार्थियों कानूनी क्षेत्र में भविष्य बनाने के बारे में अवगत करवाया। इसके अतिरिक्त डीएसपी प्रोबेशनर मयंक शर्मा ने विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। वहीं, खंड चिकित्सा अधिकारी समोट  डॉ. देवेंद्र ने स्वास्थ्य विभाग, एलडीएम डीसी चौहान ने बैंकिंग क्षेत्र, एसएमएस सन्नी पटियाल ने कृषि विभाग, डॉ. विनीत ने उद्यान विभाग, आईटीआई के प्रधानाचार्य मनीश कुमार राणा ने कौशल विकास, खंड विकास अधिकारी मुनीष कुमार ने सिविलसेवा, डॉ. शुची ने आयुर्वेदा और अनु कुमारी उद्योग के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के बारे में बताया।

कार्यवाहक प्रधानाचार्य रेखा कुमारी ने उपायुक्त को शोल व टोपी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों सहित मेजबान स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।