डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : चंबा पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जालंधर निवासी युवक को 5.20 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी चंबा-जोत मार्ग पर भटालवां हनुमान मंदिर के पास पुलिस नाके के दौरान हुई।
नाके के दौरान एक युवक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त नजर आया। पुलिस को देखते ही वह घबराहट में अपनी जैकेट की जेब से एक सिगरेट का पैकेट निकालकर सड़क किनारे फेंकने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे रोककर पूछताछ की।
पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान जगन्नाथ (42), पुत्र शामलाल, निवासी मोहल्ला किशनपुरा, बलदेव नगर, जालंधर के रूप में बताई। संदेह के आधार पर पुलिस ने जब फेंके गए सिगरेट पैकेट की जांच की, तो उसमें से 5.20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी अभिषेक यादव ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी यह नशीला पदार्थ कहां से लाया था और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था।
चंबा पुलिस ने नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए अभियान तेज कर दिया है। साथ ही जनता से अपील की है कि यदि उन्हें अपने आसपास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या नशा तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।