डलहौज़ी हलचल (चंबा) : पुलिस पेंशनर संघ की बैठक प्रधान परस राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें डी.एस.पी. जितेंद्र चौधरी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक में पेंशनरों के चिकित्सा बिलों और अन्य लंबित देनदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रधान परस राम ने बताया कि पेंशनरों को अब तक उनकी संशोधित पेंशन, महंगाई भत्ते (डी.ए.) और बकाया एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। इस मुद्दे को लेकर जिला व राज्य स्तर पर पेंशनर संगठनों की बैठकों में कई बार मांग उठाई जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।
पेंशनरों की प्रमुख मांगें:
✅ रिवाइज पेंशन और डी.ए. की लंबित किस्तों का एकमुश्त भुगतान
✅ पेंशन संशोधन की बकाया राशि जल्द जारी की जाए
✅ 45 माह के एरियर और अन्य वित्तीय लाभ तुरंत दिए जाएं
परस राम ने कहा कि पेंशनर अपने जीवन के सबसे अहम साल कठिन परिस्थितियों में नौकरी करते हुए गुजार चुके हैं। अब जब वे अपने अधिकारों की बात कर रहे हैं, तो उनकी मेहनत की कमाई को रोककर रखना अत्यंत चिंताजनक है।
संघ ने सरकार से जल्द से जल्द पेंशनरों की मांगों को पूरा करने की अपील की है ताकि वे अपने भविष्य को आर्थिक असुरक्षा के बिना व्यतीत कर सकें।