डलहौजी हलचल (चंबा): ग्राम पंचायत गरोला के स्वाई गांव में हाल ही में हुए अग्निकांड के पीड़ित परिवार की मदद के लिए प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था ने 35,366 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। यह सहायता राशि जन सहयोग से एकत्रित की गई और पीड़ित परिवार के मुखिया चुन्नी लाल को सौंपी गई।
बता दें कि बीते कुछ दिन पहले स्वाई गांव में एक तीन मंजिला मकान में आग लगने से पूरा मकान और उसमें रखा सारा सामान राख हो गया। इस दुखद घटना ने परिवार को बेघर कर दिया, और उनकी मदद के लिए प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था ने तत्परता दिखाई। संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने बताया कि पीड़ित परिवार को सहायता राशि लोगों के सहयोग और सामूहिक प्रयासों से एकत्रित की गई है। उन्होंने कहा कि संस्था हमेशा ऐसे जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए तैयार रहती है।

समाजसेवियों की उपस्थिति
इस अवसर पर संस्था के सदस्य गौतम, दीपक कुमार, नितेश कुमार, मोहनीश कुमार, योगी नाथ योगी, संजय भारद्वाज सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इन सभी ने पीड़ित परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
संस्था की अपील
प्रेरणा द इंस्पिरेशन ने इस मदद को संभव बनाने के लिए सभी दानदाताओं और सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने समाज से अपील की कि ऐसे मुश्किल समय में जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएं।
संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने कहा कि –
“हम हमेशा मुश्किल घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़े हैं और भविष्य में भी मदद का यह सिलसिला जारी रहेगा।”

#प्रेरणादइंस्पिरेशन #मानवसेवा #स्वाईअग्निकांड