डलहौज़ी हलचल (Chamba) : नशे के खिलाफ युवाओं को जागृत करने के लिए ऐतिहासिक चंबा (Chamba) चौगान में बृजेंद्र सिंह क्रिकेट कल्ब व प्रेस क्लब चंबा (Chamba) के बीच मैत्रीपूर्ण टी-20 मैच खेला गया।
इस मौके पर उत्तराखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के चेयर पर्सन व हिमाचल रणजी टीम के पूर्व कप्तान अजय मनु बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बृजेंद्र सिंह क्रिकेट कल्ब ने निर्धारित 20 ओवरों में 110 रन बनाए। टीम की ओर से बेहतर बल्लेबाजी करते हुए कमलीकांत ने 41 रन बनाए। प्रेस कल्ब की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मिथुन ने तीन, कपिल विनोद व रणवीर ने एक एक विकेट चटकाया। 110 रनों के जीत के लक्ष्य को हासिल करने को बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी प्रेस क्लब चंबा की टीम ने एक विकेट गवाकर 15 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली।
प्रेस कल्ब की ओर से पंकज सलारिया ने नाबाद 55 रन बनाए और जितेंद्र मेहरा ने 29 रन बनाए। विनोद कुमार ने 18 रनों का योगदान दिया। बृजेंद्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट कल्ब टीम के गेंदबाज राजेश ठाकुर ने एक विकेट हासिल किया। प्रेस क्लब ने यह मैच जीत लिया। प्रेस क्लब टीम की ओर से पंकज सलारिया ने सबसे अधिक रन बनाए। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व रणजी कप्तान अजय मनु ने कहा कि चंबा में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में क्रिकेट के क्षेत्र में जिला चंबा से कई नए खिलाड़ी राज्यस्तर जिला चंबा का नाम रोशन कर चुके हैं तो वहीं धावक सीमा ने राष्ट्रीय स्तरीय और शूटर इमरान मिर्जा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिला चंबा का नाम रोशन किया है।
क्लब के टीम मैनेजर किशोर गुप्ता ने टीम को बधाई दी।
