skip to content

चंबा की अक्षरा महीनिया बीसीसीआई अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता में दिखाएगी दमखम

Dalhousie Hulchul
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

डलहौज़ी हलचल (चंबा) :  चंबा जिला की अक्षरा महीनिया बीसीसीआई अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता में दमखम दिखातीं हुई नजर आएंगी। अक्षरा का बीसीसीआई अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम में चयन हुआ है। हिमाचल की टीम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है। कर्नाटक में आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम का पहला मुकाबला 17 नवंबर को मणिपुर की टीम के साथ होगा। इसके बाद 19 नवंबर को दूसरा मुकाबला पुडुचेरी की टीम के साथ, 21 नवंबर को तीसरा मुकाबला उत्तर प्रदेश की टीम के साथ, 23 नवंबर को चौथा मुकाबला पंजाब की टीम के साथ तथा 25 नवंबर को पांचवां मुकाबला बड़ौदा की टीम के साथ होगा।

अक्षरा महीनिया चंबा शहर के चौगान मोहल्ला की रहने वाली हैं। जो कि जिला क्रिकेट सेंटर चंबा में प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रही हैं। अक्षरा महीनिया की इस कामयाबी पर जिला चंबा के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों कुलदीप ठाकुर, हरमीत भटियानी, विनोद, हामिद खान, किशन, अमित, गौरव, मिथुन, सुनील, बनीखेत से अंतरिक्ष, गौरव, संजीव, पवन, रजत, अंकुश, अंशुमान, अमनदीप, सक्षम, भरमौर से अजीत, राकेश, सचिन, राजेश, सोनू, अंकुश ठाकुर, थापू, नीरज, सलूणी से वीरेंद्र,अमित, पप्पू,बबलू, सबलू, गुड्डू, रवि, भटियात से रिंपक, स्वतंत्र, राहुल, काव्या ठाकुर, अंश महाजन, नीरज, जगदीश तथा मनुज शर्मा, अन्य पदाधिकारियों सहित पिता हितेश महीनिया ने अक्षरा को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों का कहना है कि यह चंबा जिला के लिए गर्व की बात है।

आज जिला चंबा के क्रिकेट खिलाड़ियों सहित युवा वीडियो एनालिस्ट, कोचिंग स्टाफ, स्कोरर, अंपारिंग सहित अन्य क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लगातार लोहा मनवा रहे हैं। पदाधिकारियों का कहना है कि चंबा जिला में क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगातार कार्य किया जा रहा है। यहां के क्रिकेट में रूची रखने वाले युवाओं को आगे बढ़ने के लिए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए चंबा के पुलिस ग्राउंड बारगाह में एचपीसीए की ओर से जिला क्रिकेट सेंटर के अलावा हरिपुर, बनीखेत व मैहला में क्रिकेट सब-सेंटर चलाए जा रहे हैं।

जिला चंबा के युवा आज क्रिकेट से जु़ड़े हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं, जिला के लोगों का कहना है कि चंबा जिला के अन्य युवा भी इनसे सीख लेते हुए स्वयं को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करें, ताकि और बेहतर परिणाम देखने को मिल सकें।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।