डलहौज़ी हलचल (चंबा) : चंबा जिला की दो महिला वर्ग की क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन अंडर-15 वूमन स्किल कैंप के लिए हुआ है। क्रिकेट खिलाड़ी अक्षरा मिहीनिया व हिमानी शर्मा आगामी 29 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ऊना में चलने वाले कैंप का हिस्सा होंगी।
इस कैंप के बाद हिमाचल प्रदेश की महिला क्रिकेट टीम बनेगी। इस टीम में जगह पाने के लिए दोनों खिलाड़ी आगामी दिनों कैंप में जमकर पसीना बहाएंगी तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इससे पूर्व भी एक कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें चंबा की चार खिलाड़ी थीं। अब दूसरे कैंप में चंबा की अक्षरा मिहीनिया व हिमानी शर्मा दमखम दिखाएंगी। जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों कुलदीप ठाकुर, हरमीत भटियानी, मनुज शर्मा, विनोद, हामिद खान, किशन, अमित, गौरव, मिथुन, सुनील सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों सहित क्रिकेट खिलाड़ियों ने दो महिला वर्ग की खिलाड़ियों का चयन कैंप के लिए होने पर खुशी का इजहार किया है।

पदाधिकारियों, सदस्यों व क्रिकेट खिलाड़ियों सहित लोगों का कहना है कि यह चंबा जिला के लिए बहुत गर्व की बात है कि यहां के पुरुष खिलाड़ियों के साथ-साथ अब महिला वर्ग की खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिला में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि यहां पर खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि खेल का स्तर लगातार ऊंचा करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
चंबा जिला में वर्तमान समय में एचपीसीए की ओर पुलिस ग्राउंड बारगाह, हरिपुर, बनीखेत तथा मैहला में क्रिकेट सेंटर चलाए जा रहे हैं। इनमें खिलाड़ी लगातार अपनी प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहे हैं। खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि वे जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को लोहा मनवा सकें।