डलहौजी हलचल (चंबा): चंबा के प्रतिष्ठित चौगान नंबर एक को 1 दिसंबर 2024 से सभी गतिविधियों के लिए बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ज़िला दंडाधिकारी मुकेश रेपसवाल ने यह निर्णय चौगान के रख-रखाव और इसकी हरियाली बनाए रखने के उद्देश्य से लिया है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि चौगान को हर साल सर्दियों के दौरान संरक्षण और दुर्वा घास के अंकुरण के लिए बंद किया जाता है। इस दौरान चौगान में कोई भी आयोजन, खेल या सामूहिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। ज़िला प्रशासन का उद्देश्य है कि चौगान की प्राकृतिक सुंदरता और हरा-भरा स्वरूप आगामी वर्ष में भी वैसा ही बना रहे।
रखरखाव और हरा-भरा बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान
हर वर्ष, सर्दियों के महीनों में चौगान को विभिन्न गतिविधियों से मुक्त कर इसकी घास का पुनः अंकुरण किया जाता है। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि चौगान की दुर्वा घास स्वस्थ और घनी बनी रहे। इस अवधि में नियमित रखरखाव कार्य किए जाते हैं ताकि इसकी भव्यता बरकरार रखी जा सके।
आदेशों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई का प्रावधान
जिला प्रशासन ने इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। किसी भी प्रकार की गतिविधियों के आयोजन पर निर्धारित नियमों के अनुरूप सख्त कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है।
इस निर्णय का उद्देश्य चंबा के ऐतिहासिक स्थल को संरक्षित रखना और इसे सर्दियों के बाद नई गतिविधियों के लिए एक सुव्यवस्थित और हरा-भरा क्षेत्र के रूप में उपलब्ध कराना है।