डलहौज़ी हलचल (चंबा) : चंबा जिला के क्रिकेट खिलाड़ी साहिल शर्मा का चयन बीसीसीआई अंडर-19 चैलेंजर प्रतियोगिता के लिए हुआ है। साहिल प्रतियोगिता में टीम इंडिया-बी का हिस्सा होंगे। ऐसा करने वाले साहिल चंबा के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बीसीसीआई अंडर-19 चैलेंजर प्रतियोगिता गुवाहाटी में आयोजित की जाएगी। साहिल गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पूर्व साहिल शर्मा ने बीसीसीआई की ओर से आयोजित वीनू मांकड प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की ओर से खेलते हुए 12 विकेट हासिल किए थे। इस प्रतियोगिता का आयोजन अक्टूबर माह में हुआ था।
जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों कुलदीप ठाकुर, हरमीत भटियानी, मनुज शर्मा, विनोद, हामिद खान, किशन, अमित, गौरव, मिथुन, सुनील, बनीखेत से अंतरिक्ष, गौरव, संजीव, पवन, रजत, अंकुश, अंशुमान, अमनदीप, सक्षम, भरमौर से अजीत, राकेश, सचिन, राजेश, सोनू, अंकुश ठाकुर, थापू, नीरज, सलूणी से वीरेंद्र,अमित, पप्पू,बबलू, सबलू, गुड्डू, रवि, भटियात से रिंपक, स्वतंत्र, राहुल, काव्या ठाकुर, अंश महाजन, नीरज तथा जगदीश सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों सहित क्रिकेट खिलाड़ियों ने साहिल शर्मा का चयन होने पर खुशी का इजहार किया है। पदाधिकारियों, सदस्यों व क्रिकेट खिलाड़ियों सहित लोगों का कहना है कि यह चंबा जिला के लिए बहुत गर्व की बात है कि यहां के खिलाड़ी हर मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। पदाधिकारियों व सदस्यों का कहा कि जिला में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि यहां पर खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि खेल का स्तर लगातार ऊंचा करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
चंबा जिला में वर्तमान समय में एचपीसीए की ओर पुलिस ग्राउंड बारगाह, हरिपुर, बनीखेत तथा मैहला में क्रिकेट सेंटर चलाए जा रहे हैं। इनमें खिलाड़ी लगातार अपनी प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहे हैं। खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि वे जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को लोहा मनवा सकें। जिला में क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार किया किया जा रहा है।