skip to content

चंबा की अंडर-19 और वरिष्ठ क्रिकेट टीम के ट्रायल 27 अप्रैल को हरिपुर में

Dalhousie Hulchul
chamba

डलहौज़ी हलचल (चंबा), 23 अप्रैल: जिला चंबा की अंडर-19 और वरिष्ठ वर्ग की क्रिकेट टीमों के लिए ट्रायल 27 अप्रैल को एचपीसीए क्रिकेट सब-सेंटर हरिपुर में आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी अमित कुमार ने दी।

अंडर-19 क्रिकेट ट्रायल सुबह 10 बजे से शुरू होंगे

अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टीम के लिए तीन दिवसीय (डेज) मुकाबलों हेतु ट्रायल सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। इच्छुक खिलाड़ियों की आयु 19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। केवल वही खिलाड़ी पात्र होंगे जिनका जन्म 1 सितंबर 2006 या उसके बाद हुआ हो।

वरिष्ठ वर्ग की टी-20 टीम के ट्रायल दोपहर 12 बजे से

चंबा की वरिष्ठ टी-20 क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल उसी दिन दोपहर 12 बजे से होगा। ये ट्रायल भी हरिपुर स्थित HPCA सब-सेंटर में ही संपन्न किए जाएंगे।

ट्रायल के लिए जरूरी दस्तावेज और फीस

ट्रायल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपने साथ निम्नलिखित दस्तावेज लाने होंगे:

  • जन्म प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड
  • हिमाचली बोनाफाइड प्रमाणपत्र
  • ₹500 ट्रायल फीस (प्रति खिलाड़ी)

चंबा की टीमों का शेड्यूल भी घोषित

अंडर-19 डेज टीम के मैच इस प्रकार हैं:

  • हमीरपुर के साथ: 10 से 12 मई
  • बिलासपुर के साथ: 22 से 24 मई
  • कांगड़ा के साथ: 30 मई से 1 जून

वरिष्ठ टी-20 टीम के मुकाबले:

  • मंडी के साथ: 26 मई
  • कांगड़ा के साथ: 27 मई
  • लाहुल-स्पीति के साथ: 29 मई
  • सोलन के साथ: 30 मई
  • कुल्लू के साथ: 1 जून
Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।