skip to content

चंबा के वेदांश ने कराटे में जीता स्वर्ण, हिमाचल का नाम किया रोशन

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (नई दिल्ली): चंबा जिले के 7 वर्षीय वेदांश प्रणहोलिया ने नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित फेडरेशन कप प्रीमियर लीग और यूथ लीग कराटे चैंपियनशिप 2024 में सब-जूनियर श्रेणी का स्वर्ण पदक जीतकर हिमाचल प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 19 से 23 नवंबर तक आयोजित की गई, जिसे विश्व कराटे महासंघ (WKFI), एशियाई कराटे महासंघ (AKFI), कॉमनवेल्थ कराटे फेडरेशन (CKF) और दक्षिण एशियाई कराटे महासंघ (SAKF) ने मान्यता दी थी।

चंबा

वेदांश की उत्कृष्ट उपलब्धि

चंबा के सिद्धपुर निवासी वेदांश ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने प्रदर्शन से न केवल चंबा बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया। अपने आत्मविश्वास और कठिन मेहनत के बल पर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की, जो उनके कराटे कौशल का प्रमाण है।

वेदांश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके समर्थन और मार्गदर्शन के बिना यह मुमकिन नहीं होता। वेदांश की इस जीत ने न केवल चंबा बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के युवाओं और कराटे खिलाड़ियों में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया है। उनकी सफलता इस बात का उदाहरण है कि कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी ऊंचाई हासिल की जा सकती है।

उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम

यह स्वर्ण पदक वेदांश के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मार्ग प्रशस्त करता है। हिमाचल प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों को भी इस उपलब्धि से प्रेरणा मिलेगी और प्रदेश के खेल क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी।

#कराटेचैंपियन #वेदांशप्रणहोलिया #हिमाचलगौरव #चंबा #फेडरेशनकप2024

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।