डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) भारत सेखड़ी : छावनी परिषद् डलहौजी में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है जोकि 15 सितम्बर 2023 से 02 अक्तूबर 2023 तक चलेगा।
इस अभियान के तहत आज छावनी परिषद् डलहौजी द्वारा छावनी परिषद अस्पताल के माध्यम से छावनी परिषद माध्यमिक पाठशाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त पुरवानी, गुरूद्वारा के निकट और भठियां नाला की सफाई की गई वहीँ तिब्बती मोहल्ला में भी स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। व नाले की सफाई की गई।