skip to content

मतदाता सूची में प्रवेशों की सत्यता की जांच: उपायुक्त ने शुरू किया विशेष अभियान

Dalhousie Hulchul
मतदाता सूची
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

डलहौज़ी हलचल (मंडी)  : : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज सूचित किया कि भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) के दिशा-निर्देशों (Guidelines) के तहत जिला मंडी में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों (Photo Electoral Roll) में प्रविष्टियों की सत्यता (Voter List Verification) की जांच का कार्य शुरू हो गया है। यह अभियान 20 अगस्त से आरंभ होकर 8 सितंबर, 2024 तक चलेगा।

सत्यापन अभियान की मुख्य बातें:

  • बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर जांच (Booth Level Officer): अधिकारियों द्वारा हर परिवार के मुखिया की मदद से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि परिवार के सभी पात्र सदस्य मतदाता सूची (Voter List) में शामिल हैं और उनकी जानकारी सही है।
  • प्रविष्टियों की अशुद्धियों का सुधार (Form 8): यदि किसी प्रविष्टि में कोई गलती पाई जाती है, तो उसे सुधारने के लिए प्रारूप 8 (Form 8) का उपयोग किया जाएगा।
  • अर्हता तिथियों पर ध्यान (Eligibility Date): पहली अक्तूबर, 2024 की अर्हता तिथि (Eligibility Date) के आधार पर छूटे हुए योग्य नागरिकों की पहचान की जाएगी और उनकी पंजीकरण प्रक्रिया (Registration Process) की जाएगी। इसके अतिरिक्त, पहली जनवरी, 2025, पहली अप्रैल, पहली जुलाई, और पहली अक्टूबर, 2025 की अर्हता तिथियों (Eligibility Dates) के आधार पर भावी मतदाताओं की जानकारी प्राप्त की जाएगी।

अधिकारियों से अपील

उपायुक्त ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर की जा रही मतदाता सूची (Voter List) की जांच में पूरा सहयोग करें।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।