skip to content

मुख्यमंत्री ने किया अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारंभ, जल्द शुरू होगा रेणुका जी बांध का निर्माण

Dalhousie Hulchul

डलहौजी हलचल (नाहन): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला सिरमौर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का भव्य शुभारंभ किया। उन्होंने भगवान परशुराम की पालकी को कंधा देकर शोभायात्रा की अगुवाई की और उपस्थित जनसमूह को शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के मेले और त्यौहार समृद्ध संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं। ये आयोजन स्थानीय लोगों को अपनी लोक कला, संगीत, नृत्य, और रीति-रिवाजों का प्रदर्शन करने का अवसर देते हैं, जिससे युवा पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ती है। मेले और उत्सव प्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ावा देते हैं और देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनते हैं।

रेणुका जी बांध परियोजना जल्द होगी आरंभ

मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि श्री रेणुका जी बांध परियोजना का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परियोजना में एफसीए क्लीयरेंस की अड़चनें हैं, लेकिन राज्य सरकार उन सभी बाधाओं को दूर करने के प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष स्वास्थ्य कारणों से वे मेले में शामिल नहीं हो सके थे, लेकिन इस वर्ष यहां आकर उन्हें अत्यधिक प्रसन्नता हुई।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनी का आयोजन

मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम और माता श्री रेणुका जी के मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश में शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनियों का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर लगभग 300 महिलाओं द्वारा महानाटी का आकर्षक प्रदर्शन भी किया गया, जिसे देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

इस अवसर पर सांसद सुरेश कश्यप, विधायक अजय सोलंकी, सुखराम चौधरी, रीना कश्यप, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने मेले की शोभा को और बढ़ाया।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।