डलहौज़ी हलचल (धर्मशाला) : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 19 जनवरी (रविवार) को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वे 30 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से तैयार सात विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह दौरा नूरपुर के विकास में एक बड़ा कदम साबित होगा।
दरड़ नाला-डमोह संपर्क मार्ग का उद्घाटन
मुख्यमंत्री 7 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से तैयार दरड़ नाला-डमोह संपर्क मार्ग का उद्घाटन करेंगे। इस सड़क परियोजना में दो पुल शामिल हैं, जो क्षेत्र को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करेंगे।
जिला फोरेंसिक यूनिट और अन्य भवनों का लोकार्पण
2 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से बनी जिला फोरेंसिक यूनिट का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। साथ ही, 2 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से निर्मित खज्जियां हार लिंक रोड और 36 लाख 66 हजार रुपये की लागत से तैयार विद्युत विभाग के उपमंडलीय भवन का उद्घाटन भी किया जाएगा।
नूरपुर को मिलेगी नई प्रशासनिक और शैक्षणिक सुविधाएं
मुख्यमंत्री नूरपुर के जाच्छ में 13 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एसपी कार्यालय के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, 3 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कंडवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भवन और 86 लाख 83 हजार रुपये की लागत से बनने वाले गरेली खड्ड पुल की आधारशिला भी रखी जाएगी।
जाच्छ में जनसभा को करेंगे संबोधित
इन विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री जाच्छ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे क्षेत्र के विकास को लेकर सरकार की योजनाओं और दृष्टिकोण को साझा करेंगे।
नूरपुर के विकास को नई दिशा
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में व्यापक सुधार होगा। मुख्यमंत्री का यह दौरा नूरपुर क्षेत्र में विकास की नई राह खोलेगा और क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा।