डलहौज़ी हलचल (कुल्लू) : : जिला कुल्लू में पुलिस ने चिट्टा (हेरोइन) बरामद कर दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि मनाली और पतलीकूहल पुलिस थानों में यह मामले दर्ज किए गए हैं।
मनाली में महिला से बरामद चिट्टा
पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला, निवासी बरोह, तहसील व जिला कांगड़ा के रिहायशी कमरे की तलाशी के दौरान 09 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया। यह तलाशी तिव्वतियन स्कूल के समीप रांगड़ी क्षेत्र में की गई थी। पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम (Section 21 of the NDPS Act) के तहत मामला पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पतलीकूहल में व्यक्ति से बरामद चिट्टा
दूसरे मामले में, पतलीकूहल पुलिस थाना की टीम ने गश्त के दौरान डोभी क्षेत्र में एक व्यक्ति से 04 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी निवासी गांव कमारडा, डाकघर शिरढ़, तहसील व जिला कुल्लू का रहने वाला है। इस मामले में भी आरोपी के विरुद्ध धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।
जांच जारी
पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।