चंबा, 12 जुलाई (भारत सेखड़ी)– प्रदेश के देहरा और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत पर चुराह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जश्न मनाया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दिलदार अली बट्ट की अगुवाई में जिला कांग्रेस कमेटी चंबा के उपाध्यक्ष खेम राज शर्मा, जिला महासचिव परमेश ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चुराह के कार्यकारी अध्यक्ष जस्सा राम भारद्वाज, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव हाशू शेख, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चुराह के महासचिव जन्म सिंह, सुरेंद्र कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
जश्न का माहौल
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर की भारी बहुमत से जीत और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में बाबा हरदीप सिंह की जीत पर पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
बट्ट का बयान
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दिलदार अली बट्ट ने इस मौके पर कहा कि इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार में अपना विश्वास प्रकट किया है। उन्होंने भाजपा के धनबल को हराने पर खुशी जताते हुए कहा कि उपचुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत साबित करती है कि प्रदेश की जनता छल-कपट की राजनीति में विश्वास नहीं करती और कांग्रेस पार्टी के साथ है।
भाजपा पर निशाना
बट्ट ने कहा कि भाजपा का मिशन लोटस मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की राजनितिक सूझबूझ के चलते पहले ही पूरी तरह से फेल हो चुका था। अब उपचुनावों में मिली हार भाजपा के लिए एक सबक है और भाजपा अब फिर कभी चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश नहीं करेगी।
उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ता
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने इस जीत का जश्न मनाया और कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।