डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी): कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट यूनिट द्वारा हिमाचल प्रदेश के डलहौजी स्थित यूथ होस्टल में पांच दिवसीय यूथ रेड क्रॉस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशन और छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर ए.आर. चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने नगर में सफाई अभियान चलाया, जिससे डलहौजी को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ बनाने का संदेश दिया गया।
शिविर की गतिविधियाँ और सफाई अभियान
शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत प्रातः 6 बजे पीटी, योगा और प्रार्थना से हुई। पूरे दिन के कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को सतत विकास और प्लास्टिक के सुरक्षित उपयोग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। यूथ रेड क्रॉस काउंसलर डॉ. जतिन कालोन ने इस विषय पर विस्तार से बताया, और प्राथमिक सहायता विशेषज्ञ ऋतु भारद्वाज ने रक्तस्राव रोकने, फ्रैक्चर प्रबंधन और होम नर्सिंग जैसी प्राथमिक चिकित्सा तकनीकों का प्रशिक्षण दिया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
दोपहर में स्वयंसेवकों ने डलहौजी नगर निगम, हिल्दारी, और यूथ रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वाधान में डलहौजी बस स्टैंड तक सफाई अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक, कांच और अन्य कचरे को एकत्रित कर 25 बड़े बैग भरे और उन्हें उचित स्थान पर रखा। अभियान के दौरान स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को रेड क्रॉस के उद्देश्य और प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। डलहौजी के लोगों ने स्वयंसेवकों के इस कदम की सराहना की।
प्रतिभागियों और अन्य गतिविधियों में उत्साह
इस मौके पर यूथ रेड क्रॉस शिविर में काउंसलर डॉ. कृष्णा अग्रवाल, डॉ. जतिन कालोन, श्री योगेश कुमार, डलहौजी यूथ होस्टल के मैनेजर श्री देवेंद्र शर्मा, और हिल्दारी से श्री अंकुश सहित 41 यूथ रेड क्रॉस स्वयंसेवक उपस्थित रहे। शाम के समय, स्वयंसेवकों के लिए डांस, मोनो एक्टिंग और क्विज जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
इस शिविर ने न केवल स्वयंसेवकों को सामाजिक सेवा का अनुभव प्रदान किया, बल्कि डलहौजी के नागरिकों को भी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।