skip to content

ककीरा में 39वें भटियात बॉयज जोनल खेल कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2
डलहौज़ी हलचल (ककीरा) भूषण गुरंग  : ककीरा के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में आज 39वें  भटियात boys जोनल खेल कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया।   इस खेलकूद प्रतियोगिता में  25 स्कूलों  के 326 खिलाडी बच्चों ने भाग लिया।

समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल ने शिरकत की। मुख्यातिथि के स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर बच्चों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया तो वहीँ प्रधानाचार्य मीनू चोपडा ने उन्हें  पुष्प देकर सम्मानित किया । एस डी एम भटियात पारस अग्रवाल ने इस दौरान खिलाडी बच्चों के द्वारा निकाले गए मार्च पास की सलामी ली ।  इसके पश्चात उन्होंने  माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया ।

प्रधानाचार्य मीनू चोपडा ने मुख्यातिथि  एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल को शाल , टोपी औऱ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर ककीरा स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । 

उल्लेखनीय है की इस खेलकूद प्रतियोगिता में बैडमिंटन,खो खो,वालीवाल, कबड्डी,और Wrestling आदि खेलों की प्रतिस्पर्धाएं करवाई गई । अंतिम दिन के मुकाबलों में  वॉलीवाल के फाइनल मैच में समोट स्कूल ने सियुंता को हराया,कबड्डी के फाइनल मे टुंडी स्कूल ने धुलारा को हराया, खो खो प्रतियोगिता के फाइनल में ककीरा स्कूल ने मोरठू को हराया तो वहीँ बैडमिंटन में  ककीरा स्कूल ने रायपुर को हराया।

मार्च पास में  सब से बेहतरीन प्रदर्शन बनेट स्कूल के नाम रहा और उन्होंने  प्रथम स्थान हासिल कर ट्रोफी  हासिल की। वहीँ  Wrestling  के फाइनल में रायपुर स्कूल के बच्चों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा  किया ।

मुख्यातिथि के द्वारा विजेता और उपविजेता की टीम को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अंत में भटियात एस डी एम पारस अग्रवाल ने सभी बच्चों को खेलों को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि पढाई के साथ साथ जीवन में खेलों का भी बहुत महत्व होता है। खेलों  को खेलने से हमारे शरीर का सर्वांगीन विकास होता है। अन्त में ककीरा स्कूल के प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ ने इस कार्य को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया ।

इस मौके में प्रिंसिपल परछोड सरदार सिंह,प्रिंसिपल सुनील चाडक , मुख्याध्यापक भराडी संजीव कुमार रिटायर्ड प्रधानाचार्य ओ पी चोपडा, एस एम सी अध्यक्ष जीत राज के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद  रहे।