डलहौज़ी हलचल (चुवाड़ी) भूषण गुरंग : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला होबार में NSS के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया । शिविर के समापन समारोह पर ग्राम पंचायत होबार के पूर्व प्रधान पृथी चन्द ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।
मुख्यातिथि ने NSS के स्वयंसेवकों को अपना आशीर्वाद दिया और उन्हें NSS के विशेष शिविर में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने और देश सेवा के प्रति हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया । मुख्यातिथि ने स्वयंसेवकों को शिविर के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी और उनका मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के समापन पर मुख्यातिथि द्वारा सभी स्वयंसेवकों को पुरस्कृत भी किया गया ।
इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला होबार के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सिंह, NSS प्रभारी सोनू कुमार और सुदेश कुमारी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहा ।