डलहौज़ी हलचल (सिरमौर) : जिला सिरमौर में भाजपा द्वारा आयोजित जनआक्रोश सभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की। इस सभा में सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी, विधायक रीना कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज गुप्ता और अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए। पंचायत और शहरी निकायों के जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय जनता भी बड़ी संख्या में रामलीला मैदान में आयोजित इस सभा में उपस्थित रहे।
भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है कांग्रेस सरकार
सभा को संबोधित करते हुए डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार राजनीतिक विरोधियों को साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपनाकर प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने कहा कि 4 जून को एक 18 वर्षीय हिंदू युवती के लापता होने के बाद भी सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया। किसी मंत्री, विधायक या कांग्रेस पदाधिकारी ने न तो प्रशासन के साथ बैठक की और न ही पीड़ित परिवार से संवाद किया। इसके उलट, जब ग्रामीण सड़क पर उतरे तो उनके खिलाफ कड़ी धाराओं में मामले दर्ज किए गए, जिनमें हत्या के प्रयास (धारा 307) का आरोप भी शामिल है।
जनता के दबाव से हुई बरामदगी, कांग्रेस नेताओं पर पक्षपात का आरोप
डॉ. बिंदल ने कहा कि जनता के दबाव के चलते 14 जून को युवती को बरामद किया गया, जो पूरे क्षेत्र के लिए राहत की बात रही। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार समय पर सक्रिय होती तो यह विवाद टाला जा सकता था। उन्होंने कहा कि स्वयं कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन ने प्रशासन की लापरवाही को मीडिया के समक्ष स्वीकार किया, जो सरकार की नाकामी को उजागर करता है।
भाजपा पर तीखे हमले, दोषियों पर कार्रवाई नहीं
डॉ. बिंदल ने आगे कहा कि युवती की वापसी के बाद कांग्रेस और मुस्लिम नेताओं ने भाजपा के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी, लेकिन जब युवती लापता थी तब किसी ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हिंसा की शुरुआत करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि हिंदू समुदाय के लोगों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है। इससे क्षेत्र में दहशत और असंतोष फैल रहा है।
सिरमौर में बढ़ते अवैध खनन और नशे पर चिंता
सभा में डॉ. बिंदल ने अवैध खनन और नशा माफिया पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि रातों को सिरमौर से सैकड़ों टिप्पर निकलते हैं, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। नदियों और पुलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है।
जनता देगी जवाब
सभा के अंत में डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पापों का घड़ा अब भर चुका है और प्रदेश की जनता जल्द ही इस घड़े को फोड़कर सरकार को सत्ता से बाहर करेगी।