डलहौज़ी हलचल (शिमला): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कहा कि प्रदेश सरकार क्रैक अकादमी के माध्यम से 6,800 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी प्रदान करेगी। इसके लिए 34 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
100 विद्यार्थियों का चयन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस योजना में छठी कक्षा से लेकर स्नातक स्तर तक के विद्यार्थी शामिल होंगे, जिन्हें क्रैक अकादमी के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही, कौशल विकास से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।
क्रैक अकादमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की प्रस्तुति
इस अवसर पर क्रैक अकादमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीरज कंसल ने ‘समावेशी शिक्षा की ओर यात्रा’ विषय पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि यह पहल छात्रों को भविष्य में सफल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
उपस्थित प्रमुख व्यक्ति
इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और शिक्षा सचिव राकेश कंवर भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने इस पहल को राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात बताया और कहा कि इससे प्रदेश के युवा अपनी क्षमताओं को पहचानकर देशभर में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकेंगे।