skip to content

Dalhousie : डलहौज़ी के बस स्टैंड पर Manimahesh Yatra के उपलक्ष पर शिव भक्तों के लिए लंगर का आयोजन

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2
डलहौज़ी हलचल (Dalhousie) : पवित्र मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra)  के चलते विभिन्न स्थानों पर श्रधालुओं के लिए लंगर सेवा का आयोजन किया जा रहा है । इसी के चलते आज पर्यटन नगरी डलहौज़ी के बस स्टैंड पर भगवान शिव भोले बाबा के लंगर का आयोजन किया गया । जिसमे मोटर मकैनिक और स्थानीय लोगों ने लंगर सेवा करने में भरपूर सहयोग दिया ।

इस दौरान पवित्र मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra)   पर जा रहे और यात्रा से वापिस आ रहे श्रद्धालुओं को लंगर का प्रसाद बांटा गया  ।  इस लंगर सेवा में स्थानीय जनता व पर्यटकों ने भी लंगर का प्रसाद  ग्रहण किया ।  पवित्र मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra)  मुख्यतः जन्माष्टमी में आरम्भ होती है और राधा अष्टमी में इस यात्रा को समाप्त किया जाता है ।

 पवित्र मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra) में प्रशासन द्वारा विभिन्न सुविधाएँ मुहैया करवाई जाती है ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की  कोई परेशानी न हो । वहीँ कई भक्त भी लंगर के माध्यम से शिव भक्तों की सेवा में जुटे रहते हैं ।  पवित्र मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra) में अन्य राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु मणिमहेश में भगवान भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने आते है और इन लंगर सेवा के आयोजनों  से मणिमहेश यात्रियों की सेवा की  जाती है ।

आज के इस लंगर सेवा में मोटर मकेनिक जय सिंह,   राज , निर्मल, प्रदीप शर्मा,  संजीव कुमार, देवीदयाल सहित अन्य सभी ने भरपूर योगदान दिया ।