Dalhousie News: डलहौज़ी हलचल (Dalhousie) भूषण गुरंग : वन वृत्त डलहौज़ी के तहत बकलोह के घटासनी में मामूल बीट और सिहुंता के टुंडी बी ओ आफिस के पास आज वन मित्र भर्ती की इस प्रक्रिया को शुरू आरम्भ किया गया है।
इस दौरान वन मित्र की भर्ती हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की खासी भीड़ देखने को मिली। इन अभ्यर्थियों ने विभागीय स्टाफ की देखरेख में लंबाई, छाती का माप और दौड़ में हिस्सा लिया। इसके साथ ही विभागीय स्टाफ ने अभ्यर्थियों के दस्तावेज भी जांचे।
जानकारी देते हुए वन मंडल अधिकारी डलहौज़ी रजनीश कुमार ने बताया कि वन मित्र के लिए होने वाली इस भर्ती को आज से शुरू किया गया है जिसमे सर्वप्रथम अभ्यर्थियों के शारीरक प्रशिक्षण के साथ दौड़ करवाई गई है। उन्होंने बताया कि वन मित्र की इस भर्ती हेतु लोगों को वाट्सएप और समाचार आदि के माध्यम से जानकारी दी गई थी । यही कारण है की आज भर्ती में काफी संख्या में अभ्यार्थी पहुंचे ।
उन्होंने कहा की विभाग द्वारा लड़के और लड़कियों के अलग अलग फिजिकल टेस्ट करवाए जाते हैं । उन्होंने यह भी बताया कि बकलोह बीट के लिये दो सौ बयालीस अभियार्थियों ने इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया। जिसमें 66 लडकियां और 176 लडको ने अपना दम दिखाया ।
इस मौके पर डी ऍफ ओ डलहौज़ी रजनीश कुमार, रेंज अधिकारी बरीयाम सिंह के अलावा समस्त बीट के बी ओ ,गार्ड, स्कूल के डी पी, पुलिस और मैडिकल स्टाफ मौजूद रहा ।