डलहौज़ी हलचल ( डलहौज़ी ) : विधानसभा क्षेत्र डलहौज़ी की रुलयाणी पंचायत के धरोटा गांव के सडक सुविधा से जुड़ने पर शनिवार को स्थानीय पंचायत के लोगों के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी (Asha Kumari)मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रही।
यहाँ पहुँचने पर ग्रामीणों ने आशा कुमारी (Asha Kumari) का भव्य स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान रुलयाणी पंचायत की प्रधान उर्मिला देवी ने आशा कुमारी को जन्द्रीघाट से धरोटा तक सडक निर्माण के लिए अपनी निजी भूमि प्रदान करने व सडक निर्माण के लिए पंचायत को सहयोग देने के लिए शाल तथा टोपी पहनाकर सम्मानित किया। जबकि आशा कुमारी (Asha Kumari)ने पंचायत वासियों की ओर से सडक निकालने में लगी हुई एल एंड टी के चालक राजीव कुमार व उनके सहयोगी विजय राणा, रिशु और ठेकेदार शाम लाल को नोटों के हार पहनाकर सम्मानित किया।
गौरतलब है की आशा कुमारी ने इस सडक के निर्माण के लिए करीब आधा किलोमीटर तक अपनी निजी भूमि प्रदान की है। वहीं लगभग 85 प्रतिशत सड़क के लिए क्षेत्र के लोगों ने भी अपनी निजी भूमि दान की है। इस अवसर पर आशा कुमारी (Asha Kumari) ने धरोटा वासियों को सड़क सुविधा मिलने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा की जल्दी ही इस सडक को लोक निर्माण विभाग विस्तारित करेगा। आशा कुमारी ने कहा कि जल्दी ही लोक निर्माण विभाग देवीदेहरा से धरोटा तक सडक का कार्य भी पूरा कर लेगा और इसे पक्का किया जायेगा।